नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वी जन्मदिवस पर उनके जीवन और आदर्शों का स्मर्ण

 नेताजी सुभाषचंद्र बोस भारतीय स्व्तंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण  सेनानी जिनके योगदान को देश कभी नहीं भूला सकता है आज उनके जन्मदिवस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित पूरा देश उन्हें याद कर रहा है ।pm मोदी ने उन्हें याद करते हुए लिखा कि भारत माता के सच्चे सेनानी के जन्मदिन पर उन्हें शत शत नमन।


  नेताजी सुभाषचंद्र बोस जीवन ।

नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था ।भारत की आजादी का संग्राम इनके योगदान के बिना अधूरा है ।इन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया  ।जय हिंद का नारा इन्ही के द्वारा दिया गया जो आज राष्ट्रीय नारा है ।तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा का नारा भी नेता जी ने ही दिया  ।इनके जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया ।नेताजी सुभाषचंद्र बोस के निधन कब और कैसे हुई इस बारे में कोई पुख्ता सबूत नही है कई कमेटी का गठन किया गया पर सभी के मत अलग अलग है ।। इनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माता का नाम प्रभाबति था।नेता जी के पिता पेशे से वकील थे ।20 जुलाई 1921 को इनकी मुलाकात महात्मा गांधी के साथ हुई ।गांधी जी के कहने पर नेताजी दासबाबू के साथ बंगाल में चल रहे असहयोग आंदोलन में भाग लिया और धीरे धीरे नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक प्रभावि चहरे बनकर उभरे।कोलकाता में साइमन कमीशन के विरोध का नेतृत्व नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने किया  ।भगतसिंह व उनके साथी  की फाँसी लेकर गान्धी और सुभाष चंद्र बोस के बीच  मतभेद हुआ और सुभाष चंद्र बोस गांधी और कांग्रेस से नाराज हो गए ।

Source :विकिपीडिया

जिस कारण से सुभाष चंद्र बोस काग्रेस से अलग होने का निर्णय लिया ।इन्हें अपने जीवन काल मे कुल 11 बार कारावास हुआ ।।
आज उनके जन्मदिन पर उन्हें शत शत नमन ,जय हिंद 

Post a Comment

Previous Post Next Post