विक्रम साराभाई। isro के संस्थापक और भारत के प्रमुख वैज्ञानिक में से एक थे।isro के फर्स्ट चैयरमेन के रूप में पद को संभाला और 9 वर्ष तक देश के वैज्ञानिकों कार्यक्रम की बागडोर संभाली और भारत को विज्ञान के क्षेत्र में आगे लेकर बढे।आज इसरो विश्व की जानी मानी वैज्ञानिक सस्थान है ।जिसके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है।।
विक्रम अंबालाल साराभाई।
विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त 1919 को भारत के अहमदाबाद शहर में हुआ था ।इनके पिता का नाम श्री अम्बालाल साराभाई और माता का नाम श्री सरला साराभाई था ।इन्होंने अपनी शिक्षा गुजरात कॉलेज से हासिल की ।। इसके आगे की शिक्षा के लिए विक्रम साराभाई कैम्ब्रिज (इग्लैंड) चले गये वहाँ से प्राकृतिक विज्ञान में उन्होंने ट्रैपोज डिग्री प्राप्त की ।वहाँ से लौटने के बाद साराभाई ने भरतीय विज्ञान अनुसंधान में नौकरी करने लगे । । अपनी योग्यता से सबको प्रभावित किया ।और डॉ होमी जे भाभा के निधन के बाद इन्हें परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने को कहा गया ।इन्होंने बखूबी इसे निभाया और भारत को इस क्षेत्र में आगे लेकर आये। इन्हें पद्मभूषण और पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया ।30 दिसंबर 1971 को केरल में इन्होने 52 वर्ष की आयु में अंतिम साँस ली।
।
जन्म: 12 aug 1919
निधन :30 दिसंबर 1971