किसान दिवस :भारत के अन्नदाता का उत्सव

 

 

 हर बर्ष 23 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है ।  इस दिन कई जगहों पर किसान मेला का आयोजन किया जाता है ।और खेती में उपयोगी औजार और बिभिन्न समानो की परदर्शनी लगाया जाता है।

चौधरी चरण सिंह

भारत के पांचवे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन को हर साल किसान दिवस के रूप में  मनाने का निर्णय मिया गया था । क्योंकि  उन्होंने अपने कार्यकाल में किसानो के प्रगति और उनकी आर्थिक विकास के लिए कई योजना की सुरुआत की थी ।।

क्या किसानों की स्थिति में हुआ है सुधार? 

#किसान नही तो देश नही।

Post a Comment

Previous Post Next Post