विजय दिवस 2020 :भारतीय सेना के पराक्रम का दिवस

 16 दिसंबर 1971  विजय दिवस ।

Vijay diwas 16 dec 1971

16 दिसम्बर भारतीय सेना के पराक्रम और वीरता के इतिहास का महत्वपूर्ण दिन जिसे भारत मे गर्व के साथ मनाया जाता है ।16 दिसंबर 1971 को भारत और पाकिस्तान के युद्ध मे पाकिस्तान को मिली भारत के हाथों करारी शिकस्त ।भारतीय सेना के इस शौर्य-वीरता के याद में हर वर्ष 16 दिसंबर के दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है ,उन वीर योद्धा को नमन किया जाता है जिह्नोंने ने देश के खातिर ,देश की सुरक्षा में अपने प्राण गवाये,शहीद हुए। 

 
इस युद्ध  में पाकिस्तान के लगभग 93,000 पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण किया। इस युद्ध के जीत के साथ ही पुर्वी पाकिस्तान आजाद हुआ जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है ।। भारत ने हमेशा बांग्लादेश का साथ दिया है ।
जय हिंद ,जय भारत।

Post a Comment

Previous Post Next Post