इंडिया बनाम श्रीलंका 2nd odi मैच: दूसरे ODI मैच में श्रीलंका ने 32 रनो मुकाबला जीत लिया ।
दूसरे ODI मैच में भी श्रीलंका के कप्तान charith Asalnka ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले ODI मैच की तरह इस मैच की पिच स्पिन फ़्रेंडली थी जहाँ बल्लेबाज को रन बनाने में कठिनाई का सामना करना पर रहा था ।पर श्रीलंका टीम ने इस पिच के औसत स्कोर के पास पहुची ।श्रीलंका टीम ने 240 / 9 रन बनाए और भारत को 241 का लक्ष्य मिला ।
1st इनिंग (श्रीलंका ) - भारत की अच्छी सुरआत करते हुए सिराज ने अपने बोलिंग स्पेल की पहली ही गेंद पर श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज Pathum nissanka का विकेट अपने नाम किया । इसके बाद Avishka fernando और kushal mendis ने टीम को संभाला दोनो बल्लेबाज के बीच 50+ रन की साझेदारी हुई । सभी बल्लेबाज के योगदान से श्रीलंका ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 240 रन बनाए और भारत को 241 का लक्ष्य दिया ।श्रीलंका टीम स्कोरकार्ड Pathum Nissan 0(1 ball) , Avishka fernando 40(62), Kushal mendis 30(42), Samarawickrama 14(31), Charith Asalanka 25(42), Janith Liyanage 12(29), Dunith wellalage 39(35), Kamindu mendis 40(44), Dananjaya 15(13), Vandersay 1*(1),
2nd इंनिग्स (भारत) - कप्तान रोहित शर्मा और सुभम गिल ने टीम इंडिया को अच्छी सुरुआत दी इसमे कप्तान रोहित शर्मा की अर्दश्तकीय पारी सामिल थी । भारत को 97 रन की शानदार सुरआत मिली पर पहले विकेट के बाद भारत ने लगातार छोटे अन्तराल पर खोये कई महत्वपूर्ण विकेट इसमे विराट कोहली ,शिवम दुबे ,श्रेयस इय्यर का विकेट सामिल था ।भारतीय टीम मुश्किल थी पर अक्षर पटेल ने पारी को संभाला और रन गति को बढ़ाया , वाशिंगटन सुंदर ने अक्षर पटेल का बखूबी साथ निभाया । पर यह पार्टनरशिप भी ज्यादा देर नही चली ।अक्षर पटेल के विकेट के बाद मैच पूरी तरह से श्रीलंका के पक्ष में चला गया । श्रीलंका बॉलर jeffrey Valndersay ने 6 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये।
भारत स्कोरकार्ड - रोहित शर्मा 64(44 ball) ,सुभम गिल 35(44), विराट कोहली 14(16), शिवम दुबे 0(4), kl राहुल 0(2) , अक्षर पटेल 44(44), श्रेयस अय्यर 7(9), कुलदीप यादव 7*(27) वाशिंगटन सुंदर 15(40), सिराज 4(18), अर्शदीप सिंह 3(4),