Antim Panghal ने रचा इतिहास :-अंडर 20 महिला रेसलिंग में जीत गोल्ड मेडल

अंतिम पंघाल बनी पहली भारतीय महिला रेसलर 

जिन्होंने अंडर -20 महिला रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत गोल्ड


। अंतिम पंघाल ने 53 किलोग्राम वर्ग की प्रतिस्पर्धा में शामिल थी ।उन्होंने अपने पहले ही मैच में ओलिविया ऐंड्रिच को 11-0 से हराया ,उन्होंने अपने सारे मैच में अपने वीरोधी पर हावी रही ।उनके इस जीत पर अमित शाह ने भी बधाई ।

अंतिम नाम की कहानी :- अंतिम हरियाणा के भागना की रहनेवाली है ।यह घर मे सबसे छोटी है ।2004 की बात है जब राम निवास पंघाल और कृष्णा कुमारी के घर चौथी बेटी (अंतिम)ने जन्म लिया। पिता ने यह सोचकर बेटी का नाम अंतिम रखा कि अब और बेटी नहीं चाहिए। लेकिन आज उसी बेटी ने पिता के साथ पूरे गांव का नाम रौशन किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post