लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 70 वी पुण्यतिथि

सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के निर्माण या टुकड़े में विभजित भारत को समेट कर एक विशाल भारत के निर्माण के नायक थे सरदार पटेल ।आज उनके 70 वी पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है ।

सरदार पटेल 

सरदार पटेल के सम्मान में और उनके याद में स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया गया है  ।जो हमेशा उनके देश के प्रति समर्पण का गवाह रहेगा और  देश के प्रति लोगो को प्रेरित करेगा  ।  जब  भारत आजाद हुआ तब भारत  देसी रियासत में विभजित था ।कांग्रेस ने भारत मे स्वतंत्रता की घोषणा करके भारत से अलग रहने वाले किसी राज्य के अधिकार को नही माना  ।तब सरदार पटेल ने देशी रियासत के एकीकरण किया ।

छोटे - छोटे देशी रियासतों का भारत के साथ  विलय कर सरदार पटेल ने एक सम्रध भारत का निर्माण किया ।यह आसन नही था ।कई राजा पाकिस्तान के साथ विलय करना चाहते थे पर सरदार पटेल  ने कूटनीति का इस्तेमाल करते हुए उन राजाओ को भारत के साथ विलय करबाया । जिस कारण से आज हमारे सामने एक विशाल भारत है।

लौह पुरुष बलभ भाई पटेल 
ने 562 रियासतों को भारत के साथ विलय कराया ।
जन्म :31 oct 1875
मृतुय:15 dec 1950

Post a Comment

Previous Post Next Post