यूट्यूवर ध्रुव राठी को कोर्ट द्वारा भेजा गया समन जाने क्या है पूरा मामला।

 भाजपा नेता द्वारा किये गए मानहानि केस मामले मे यूट्यूबर ध्रुव राठी को दिल्ली कोर्ट द्वारा भेजा गया समन ।



दिल्ली के एक अदालत में मुंबई भाजपा नेता सुरेश नखुआ द्वारा मानहानि मामले में भारत के जाने माने यूटुबर ध्रुव राठी को भेजा समन । भाजपा नेता सुरेश नखुआ का यह आरोप है कि ध्रुव राठी द्वारा बनाए गए हाल विडियो में उन्हें हिंसक बताया जा रहा है । और कई आरोप लगाया गया है । सुरेश नखुआ का कहना है कि इस विडियो से उनकी छवि पर बुरा असर हुआ है ।इन आरोपों के कारण सार्वजनिक रूप से उनकी काफी निदा हुई और उपहास हुआ । अदालत इस मामले पर 6 अगस्त को सुनवाई करेगी।

ध्रुव राठी ने इस मामले में क्या रिप्लाई किया ।

ध्रुव राठी ने इस मामले के टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया ।और उसमें लिखा कि एक गाली देने वाले bjp अंकल ने 20 लाख का कोर्ट केस दायर किया है । क्योंकि मैंने उन्हें abusive कहा। अब अंकल की पुरी अपमानजनक हिस्ट्री दोबारा पब्लिक होगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post