आनंदपाल सिंह एनकाउंटर मामले पुलिस पर चलाया जाएगा फर्जी एनकाउंटर का केस?
जाने माने गैंगस्टर आंनदपाल सिंह के एनकाउंटर मामले ने नया मोड़ ले लिया है।ACJM सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए ,पुलिस पर ही मुकदमा दर्ज करने को कहा।
आंनदपाल एनकाउंटर मामले में उनके परिवार का यह आरोप था । की पुलिस द्वारा किया गया यह एनकाउंटर फर्जी है।सुरुआत में फर्जी एनकाउंटर की बात को नकारा गया ।लेकिन कई सबूत और कई रिपोर्ट की मदद से कोर्ट ने कहा कि इस बात को नकारा नही जा सकता है। और कोर्ट की तरफ से कई पुलिस अफसर पर धारा 302 के तहत जांच के आदेश दिए गए।।
कैसे किया गया था एनकाउंटर
पुलिस ने बताया था कि उन्हें आनंदपाल के साथियों ने ही बताया था कि वह सालासर में छुपा हुआ खबर पुख्ता होने के बाद एसओजी ने घेराबंदी कर आनंदपाल को पकड़ने की कोशिश की. पुलिस ने बताया था कि जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची आनंदपाल ने घर की छत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एसओजी ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, गोलीबारी में आनंदपाल मारा गया। उसे 6 गोलियां लगीं थीं. अधिकारियों ने बताया था कि आनंदपाल को पकड़ने में करीब 8 से 9 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।