एशिया कप 2024 भारत ने नेपाल को 82 रन से हराकर ।सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
Source-bcci women/x app |
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।भारत की और से इस मैच में हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधना ने कप्तानी की।
भारत की और से ओपेनिंग करते हुए शेफाली वर्मा और हेमलता ने भारत को अच्छी सुरुआत दी ।जिसमे शेफाली वर्मा ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 48 बॉल पर 81 रनो की शानदार पारी खेली जिसमें (12 four,1six) सामिल था।dayalan hemalatha ने बखूबी साथ निभाते हुए 42 बॉल पर 47 रनो की पारी खेली ।
Source- x app/bcci women |
भारत की इस ओपेनिंग शतकीय साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।अंत मे jemimah Rodrigues की 15 बॉल पर 28 रन की पारी की मदद से भारत ने नेपाल को 179 का लक्ष्य दिया ।
जिसके जवाब में उतरी नेपाल की टीम की और से केवल 4 बलेबाज़ ने दहाई का स्कोर पर कर सकी ।और भारत ने इस मुकाबले को 82 रनों से जीत लिया।
NEP w-96/9
Score card- samjhana khadka 7, sita rana 18, kabita kunwar 6, indu barma 14, Rubina chhetry 15, bindu rawal 17*
भारत की गेंदबाजी-दीप्ति शर्मा 3 विकेट ,radha यादव 2w, अरुंधती रेड्डी 2W, रेणुका ठाकुर 1 विकेट अपने नाम किये।
India ❤️
ReplyDelete