उत्तर प्रदेश: अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के पास पटरी से उतरी

 उत्तर प्रदेश: अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के पास पटरी से उतरी अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं,22 बोगियां पटरी से उतरी



उत्तर प्रदेश में कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच ब्लॉक सेक्शन में शनिवार सुबह साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19168 पटरी से उतर गई, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उत्तर मध्य रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों  की सुविधा के लिए नजदीकी कानपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने बसें मौके पर भेजी हैं। ट्रेन वाराणसी से गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। इंजन पटरी पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया; तेज चोट के निशान देखे गए हैं।  शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है, आये दिन इस तरह की घटना की ख़बर आती रहती जिससे यात्रियों में एक भय पैदा हो जाती है । इस तरह के मामले को गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो पाए । रेल भारतीय यातायात की रीढ़ की हड्डी है ।दिन भर में लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है ।जिनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post