बेगुसराय : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर किया गया हमला

 जनता दरबार के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हुआ हमला ।



 यह घटना उस समय हुई जब गिरिराज सिंह जनता दरबार मे जनता की समस्या को सुन रहे थे ,उसी बीच में से एक व्यक्ति द्वारा गिरिराज सिंह पर हमला किया गया अचानक हुए इस हमले से चारों तरह अफरा - तफरी मच गई ।पर मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत ही उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया , इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद शहजादुज्जमा बताया जा रहा है ।और आगे की करवाई सुरु की ।इस हमले के बारे में बात करते हुए क्या बोले गिरिराज सिंह ।
हाल के लोकसभा चुनाव में बेगूसराय में मुसलमानों का मेरे प्रति जो रवैया रहा और जो नतीजे आए, उसके अनुसार योगी आदित्यनाथ ने सही कहा कि बटोगे तो कटोगे। मैं अपना काम जारी रखूंगा, मैं अपने लक्ष्य से नहीं भटकूंगा, मैं किसी की धमकी से नहीं डरूंगा, मैं अपना अभियान जारी रखूंगा।  

गिरिराज सिंह पर हुए हमले पर पप्पू यादव ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज पर हुए हमले पर बात करते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस हमले की निदा की कहा इस तरह की घटना नही होनी चाहिए।पर उन्होंने यह भी कहा गिरिराज सिंह जैसी मानसिकता के नेताओं का जमकर विरोध होना चाहिए पर हिंसात्मक प्रतिरोध ठीक नहीं है। हालांकि, गिरिराज सिंह जैसे नेतागण सिर्फ़ ज़ुबानी विषवमन कर हर दिन हिंसा को बढ़ावा देते हैं, आज जो उनके साथ हुआ उसके ज़िम्मेदार वह ख़ुद हैं उन्हें खुद दिल से पश्चाताप करना चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post