बरौनी रिफाइनरी में बॉयलर ब्लास्ट में 20 से ज्यादा मजदूर घायल (सूत्रों से) किसी अधिकारी द्वारा अभी तक आकड़े की पुष्टि नही की गयी है ।रिफाइनरी से बाहर निकलते मजदूरों से बातचीत में कई मजदूरों की मौत की बात कही जा रही है । रिफाइनरी जैसे अतिसवेदनसिल क्षेत्र में इस तरह की घटना चिंता का विषय है ।इसलिए जिसकी निष्पक्ष जांच की जाए
लोगो द्वारा इसका काफीविरोध भी किया गया। घायल मजदूरों को नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया।।गुस्साए मजदूरों ने किया जमकर प्रदर्शन।
बरौनी रिफाइनरी के गेट पर से लाइव
Posted by The Bihar Jharkhand on Thursday, September 16, 2021
घायल कर्मी से मिलने आए अधिकारी ने क्या कहा इस ब्लास्ट के बारे में ।
रिफाइनरी में फर्नेस फटने से कई कर्मी घायल, अधिकारी ने बताया किसी के हताहत होने की सूचना नहींBEGUSARAI :- बरौनी रिफाइनरी में फर्नेस फटने से कई कर्मी घायल, सभी जख्मी को इलाज के लिए बरौनी रिफाइनरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है Indian Oil Corporation Ltd.
Posted by Bihar News Pratidin on Thursday, September 16, 2021