भारत बनाम श्रीलंका 2nd T-20:दूसरे टी 20 मुकाबले में 7 विकेट से जीत के बाद भारत का 3 मैचों के सीरीज पर कब्जा ।
भारत ने रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया,रवि बिश्नोई बने प्लेयर ऑफ द मैच ।इस मैच में रवि बिश्नोई ने झटके 3 विकेट ।भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।
श्रीलंका इंनिग्स : श्रीलंका टीम की सुरुआत अच्छी नही हुई ,श्रीलंका ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल मेंडिस 10 के स्कोरे पर बने अर्शदीप सिंह का शिकार ।इस विकेट के बाद pathum nissanka और कुसल पेरेरा ने टीम को संभाला और एक अच्छी पारी खेली ।जिसमे कुशल पेरेरा की 34 बॉल पर 53 रनो की और pathum nissanka के 24 बॉल पर 32 रनो की पारी सामिल थी ।इन दोनों बल्लेबाज के विकेट के बाद श्रीलंका टीम के बल्लेबाज तेज गति रन बनाने में हुए नाकाम अंत मे Kamindu mendis 23 बॉल पर 26 रन,Asalanka 12 बॉल पर 14 रन ,रमेश मेंडिस की 10 बॉल पर 12 रनो की पारी के मदद से श्रीलंका ने भारत के सामने 162 का लक्ष्य रखा ।श्रीलंका 161/9(20) , अर्शदीप सिंह 2w, हार्दिक पांड्या 2w, अक्षर पटेल 2w, रवि बिश्नोई 3w
मैच में बारिश बनी बाधा DLS मेथड के अनुसार भारत को 8 ओवर में मिला 78 रन का टारगेट ।
इस मैच में भारत के तरफ से ओपेनिंग करने आए यशस्वी जैसवाल और संजू सेमसन ,भारत की भी सुरुआत अच्छी नही रही संजू सेमसन 0 पर आउट ।इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और यशस्वी ने टीम को संभाला और तेज गति से रन बनाए ,यशस्वी ने जहाँ 15 बॉल पर 30 रनो, सूर्यकुमार यादव ने 12 बॉल पर 26 रनो की पारी खेली ।अंत मे हार्दिक पांड्या की 9 बॉल 22 रनो की विस्फोटक पारी की मदद से भारत ने इस मुकाबले को 7 किकेट से जीत कर किया तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा ।