Para olympic 2024 : बिहार के लाल शरद कुमार ने जीता सिल्वर मेडल

 बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी सरद कुमार ने पेरिस पैराओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल



बिहार के मुजफ्फरपुर के लाल  शरद कुमार ने पेरिस में हो पैरा ओलंपिक में पुरूषो के ऊंची कूद T 63 इवेंट के जीता सिल्वर मेडल इस जीत पर बिहार के लाल को pm मोदी ने भी सोशल मीडिया x पर ट्वीट कर दी बधाई ।  

शरद कुमार का जन्म 1 मार्च 1992 को मुजफ्फरपुर, बिहार, भारत में हुआ था। दो साल की उम्र में उन्हें पोलियो हो गया, जिसके कारण उनके पैर में शारीरिक विकलांगता आ गई।

शरद कुमार एक प्रसिद्ध भारतीय पैरा हाई जंपर हैं जो टी42 श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करते हैं, जिसमें निचले अंगों की विकलांगता वाले एथलीट शामिल हैं। उनका करियर बहुत शानदार रहा है, जिसमें कई उपलब्धियाँ और प्रशंसाएँ शामिल हैं।


पैरालिंपिक: शरद कुमार ने 2020 टोक्यो पैरालिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी42 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। एशियाई पैरा खेल: उन्होंने 2014 (इंचियोन) और 2018 (जकार्ता) में एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीते। विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: उन्होंने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post