कारगिल दिवस:-विजय और बलिदान की कहानी

 कारगिल दिवस हर साल 26 जुलाई को ऑपरेशन विजय की सफलता और भारतीय सेना की  1999 की पाकिस्तान पर जीत की याद में मनाया जाता है।



कारगिल दिवस 

 कारगिल या कारगिल युद्ध की याद में मनाया जाने वाला दिन है, जो मई  और जुलाई 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले में हुआ  था। इस दिन युद्ध  करने वाले सैनिकों  के बहादुरी और बलिदान को याद में भारत में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है इसलिए इस क्षेत्र में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को फिर से याद किया जाता है। 500 से अधिक भारतीय सैनिक ने इस युद्ध मे भारत माँ की रक्षा के लिये अपने प्राण  न्यौछाबर किया। जिसे भारतवासी कभी भूल नही पाएंगे।

इस दिन कई जगहो पर ध्वज फहराया जाता है। परेड की जाती है ,और सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।और भारतीय सैनिक के परिवार को सम्मानित किया जाता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post