IND vs SL 3rd T20:-एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने दर्ज की जीत

 भारत बनाम श्रीलंका : सुपर ओवर में भारत ने दर्ज की जीत 3-0 से सीरीज भारत के नाम।



भारत बनाम श्रीलंका :एक कमाल के मुकाबले में भारत की जीत प्लेयर ऑफ द मैच बने वाशिंगटन सुंदर ,एक हारे हुए मुकाबले  में जहाँ भारत स्थिति सुरुआत से खराब थी और श्रीलंका की टीम मजबूत स्थिति में दिख रही थी ,भारत की जीत एकदम नामुमकिन लग रही थी उस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और भारतीय गेंदबाजी ने पूरे मैच का चित्र ही बदल दिया । अगर आपने कभी सुना होगा कि क्रिकेट अनिश्चिताओ का खेल है तो इस मैच को जरुर देखे ।
 
1st इंनिग्स : श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फ़ैसला किया । इस मैच में जैसवाल और गिल ने की ओपनिंग एक स्पिन फ़्रेंडली पिच पर श्रीलंका की बॉलिंग यूनिट की अच्छी सुरुआत 48 रनो तक लगातार भारत के विकेट गिरता रहा,एक छोर पर सुभम गिल डटे हुए थे और दूसरे और से विकटो का पतन जारी था। भारतीय टीम 8.4 ओवर में 48/5 थी ।वहां से रियान पराग और गिल ने पारी को संभाला । भारतीय टीम बैटिंग स्कोरकार्ड - यशस्वी जैसवाल 10(9ball),गिल 39(37) ,संजू सेमसन 0(4),रिंकू सिंह 1(2) ,  सूर्यकुमार यादव 8(9)शिवम दुबे 13(14),  रियान पराग 26(18), वाशिंगटन सुंदर 25(18), रवि बिश्नोई 8(8) ,मो सिराज 0(1),।भारत 137/9 

2nd इंनिग्स :इस स्कोर के जवाब में उतरी श्रीलंका टीम को उनके ओपनर द्वारा अच्छी सुरुआत मिली । श्रीलंका टीम 15.2 ओवर में 110/2 थी,श्रीलंका टीम की जीत एकदम आसान लग रही थी , पर भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी । श्रीलंका के टॉप तीन बल्लेबाज के अलावे कोई भी बलेबाज़  5 रन के स्कोर को पार नही कर पाया । pathum nissanka 26(27), कुशल mendis 43(41),कुसल परेरा 46(34), श्रीलंका-137/8 । वाशिंगटन सुदर 2w , रवि बिश्नोई 2 विकेट ,रिंकु सिंह 1 ओवर में 3 रन देकर 2 w, सूर्यकुमार यादव 1 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये ।

सुपर ओवर :  श्रीलंका 2/2 (0.3) वाशिंगटन सुंदर 2w, IND 4(0.1)

Post a Comment

Previous Post Next Post