दिल्ली ओल्ड राजेन्द्र नगर कोचिंग बेसमेंट में पानी भरने का कारण 2 स्टूडेंट की मौत 1 अभी भी लापता

 दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार रात दर्दनाक हादसा तीन स्टूडेंट्स की मौत,बचाव कार्य जारी।



दिल्ली के पुराने राजेन्द नगर राव आईएएस कोचिंग सेंटर  के बेसमेंट में पानी भरने के  कारण तीन छात्रों  की मौत, इस घटना की खबर मिलते ही  एनडीआरएफ और फायर विभाग की टीम ने घटना स्थल पहुची  बचाव कार्य जारी किया। इस घटना से नाराज छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया, छात्रों  का आरोप है कि बचाव कार्य में देरी हुई।

मीडिया से बात करते हुए डीसीपी (सेंट्रल) एम हर्षवर्धन ने क्या कहा।

दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा,शवों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। पानी को बाहर निकाला जा रहा है। बेसमेंट में अभी भी करीब 7 फीट पानी है ,मैं छात्रों से अनुरोध करता हूं कि वे यहां न आएं और बचाव सेवाओं में बाधा न डालें। हम उनका दर्द समझते हैं लेकिन यहां मौके पर आना समाधान नहीं है। इससे बचाव सेवाओं में बाधा आएगी ।




Post a Comment

Previous Post Next Post