भारत बनाम श्रीलंका 1st टी-20:कप्तान सूर्यकुमार यादव का शानदार आगाज ,श्रीलंका को 43 रनो से दी मात ।
शनिवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन ।तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ,कप्तान सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच । टॉस- श्रीलंका ने जीता टॉस और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया
भारत की तरफ से ओपेनिंग जोड़ी यशस्वी जैसवाल और सुभम गिल ने दिलाई भारत को अच्छी सुरुआत । दोनो ही बल्लेबाज ने बिस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए भारत को एक तेज सुरुआत दी । जिसमे जैसवाल ने 21 बॉल पर 40 रनो की और गिल ने 16 बॉल पर 34 रनो की पारी खेली । इन दोनो बल्लेबाज के विकेट खोने का बाद सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला और रनो की तेज गति को बनाए रखा । जिसमे सूर्यकुमार यादव की 26 बॉल पर 58 रनो की विष्फोटक पारी सामिल थी । ऋषभ पंत ने 33 बॉल पर 49 के स्कोर पर पथिराना का शिकार हुए । श्रीलंका के तरफ से पथिराना ने नाम 4 विकेट । IND 213 /7(20)
इस विशाल रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की ओपनिंग जोड़ी ने भी टीम को अच्छी सुरुआत दिलाई ।जिसमे pathum nissanka ने 48 बॉल पर पर 79 रन और कुशल मेंडिस ने 27 बॉल पर 45 रनो की बेहतरीन पारी खेली । कुसल पेरेरा 20 रनो, kamindu mendis ने 8 बॉल पर 12 रन बनाए । इसके अलवे और कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नही कर पाए ,लगातार विकेट गिरते रहे जिस कारण श्रीलंका टीम 170 रनो पर सिमट गई ।SL 170/10(19.2) , भारत की तरफ से रियान पराग के नाम 3 विकेट ,अर्शदीप सिंह 2W, अक्षर पटेल 2W, सिराज 1W ,रवि बिश्नोई के नाम 1 विकेट ।