एशिया कप फाइनल मुकाबले में भारत और श्रीलंका आमने-सामने ।
शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जहाँ भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज कर एशिया कप के फाइनल में पहुची है।इस मुकाबले में 3 महत्वपूर्ण विकेट के साथ रेणुका सिंह ठाकुर बनी प्लयेर ऑफ द मैच । स्मृति मंधना के नाबाद अर्दश्तकीय पारी के मदद से भारत ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, और 10 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया ।
2nd सेमीफाइनल श्रीलंका बनाम पाकिस्तान ।
इस रोमांचक मुकाबले में अंत मे श्रीलंका के कप्तान की अर्दश्तकीय पारी के मदद से श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया। और एशिया कप के फाइनल में पहुची जहाँ श्रीलंका का मुकाबला भारत से होगा । भारत और श्रीलंका दोनो ही टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी है , भारत की ओपनिंग जोड़ी अच्छे लय में है ।और भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना लोहा मनबाया है । PAK w-140/4 (20) SLW -141/7(19.5 over) ।।
फाइनल मुकाबले में भारत के जीत में सबसे बड़ी बाधा ।
एशिया कप फाइनल में भारत की जीत की सबसे बड़ी बाधा श्रीलंका वीमेन टीम कप्तान chamari Athapaththu है । फाइनल तक श्रीलंका टीम को लाने में उनके कप्तान का महत्वपूर्ण योगदान है । C Athapaththu ने हर मैच स्कोर किया है ।और एशिया cup 2024 में 4 इनिंग में 243 रनो के साथ शीर्ष स्थान पर है। भारत को इस मैच में जीत के लिए जल्द- जल्द श्रीलंका टीम के कप्तान का विकेट लेना होगा ।जिसका दारोमदार भारतीय गेंदबाज रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा पर होगा ।