भारत बनाम श्रीलंका 1st odi मैच टाई पर खत्म
एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने भारत को 231 का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 230 रनो और आल आउट हो गयी और इस रोमांचक मुकाबले ने अंत मे टाई पर समाप्त हुई । स्टेडियम :R. Premadasa stadium Colombo| श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला करती है ।श्रीलंका टीम की सुरुआत अच्छी नही हुई श्रीलंका टीम के ओपनर Avishka Fernando 1 के स्कोर पर बने मो सिराज का शिकार श्रीलंका टीम ने अपना पहला विकेट 7 के स्कोर पर खोया । श्रीलंका टीम की तीन महत्वपूर्ण पारी जिसमे सुरुआत में Pathum nissanka की 75 बॉल पर 56 रनो,अंत मे dunith wellalge की नाबाद 65 बॉल पर 67 रनो की महत्वपूर्ण पारी , Wanindu Hasaranga की 35 बॉल पर 24 रनो की पारी शामिल थी । और बल्लेबाज की पारियों की मदद से श्रीलंका ने भारत को 231 का लक्ष्य दिया । श्रीलंका 230/8 (50) ।भारत की गेंदबाजी - अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए, कुलदीप यादव, मो सिराज और वाशिंगटन सुंदर के नाम 1-1 विकेट ।
231 रनो का पीछा करने भारतीय टीम की सुरुआत अच्छी रहती है जिसमे महत्वपूर्ण योगदान रोहित शर्मा का रहा जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 47 बॉल पर 58 रन बनाए । भारत अपना पहला विकेट 75 के स्कोर पर सुभम गिल के रूप में खोता है। पर इसके बाद छोटे अन्तराल में भारत ने 2 विकेट खोए , दूसरा विकेट 80 के स्कोर पर रोहित शर्मा का और तीसरा विकेट 87 के स्कोर पर वाशिंगटन सुदर का इसके बाद कई बल्लेबाज के बीच पार्टनरशिप हुई पर वो पारी भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिये पर्याप्त नहीं थे और भारतीय टीम 230 (47.5) रनो पर आल आउट हो जाती है । और यह मुकाबला टाई पर समाप्त हो जाता है ।