बेगूसराय :बेगूसराय के एक ही परिवार के चार लोगों पर जानलेवा हमला

 बेगूसराय में एक ही परिवार के चार लोगों पर जानलेवा हमला ,हमले ने 3 लोगो की मौत एक की हालत गम्भीर



ऐसा बताया जा रहा है कि यह घटना बेगूसराय जिला  के  वछवाड़ा थाना क्षेत्र की है जहाँ एक ही परिवार के चार लोगों पर  जानलेवा हमला किया गया हमले में परिवार के 3 लोगो की मौत हो गयी और एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
यह घटना 
वछवाड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड no12 रसीदपुर की बताई जा रही है ।इस घटना की खबर पड़ोसी को सुबह में लगी जब इस घटना वाले घर से किसी व्यक्ति को नही देखा तो पड़ोसी उनके घर पर गए तो घर का मंजर भयावह था। लोगो ने इस घटना की खबर थाना को दी । इस घटना में नागो सिंह के करीब 40 वर्षीय पुत्र संजीवन सिंह उनकी पत्नी संजीता देवी एवं 10 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post